गौचर / चमोली।
ललिता प्रसाद लखेड़ा
*जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा नारायणबगड़ एवं थराली विकासखंड के विद्यालयों का औचक अनुश्रवण किया गया*
प्राचार्य सारस्वत द्वारा प्रातः साढ़े सात बजे पिंडर घाटी के मुख्यालय विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ पहुंचकर प्रार्थना सभा मे बच्चों को केरियर काउंसलिंग कर महामानव स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों व जीवन चरित से सबको अवगत कराया गया,
महिला सम्मान, सभी का समान, विकास शिक्षा का प्रचार प्रसार
दरिद्रनारायण की सेवा
व्यसनमुक्त समाज का निर्माण
युवा शक्ति का सकारात्मक प्रयोग
पर विशद उद्बोधन देते हुए चरित्र निर्माण व व्यसनमुक्त समाज निर्माण का आह्वान किया गया, तदुपरांत विद्यालय का अनुश्रवण किया।
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नारायणबगड़, राजकीय इंटर कालेज कुलसारी व पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज ग्वालदम का भी अनुश्रवण किया गया l सभी विद्यालयों में प्राचार्य द्वारा मौके पर दिशा निर्देश दिए गए और सभी विद्यालयों में बहुभाषी प्रार्थना सभा, किचन गार्डन, प्रबल पुस्तकालय, दीवार पत्रिका के निर्माण के निर्देश भी दिए गए l
अनुश्रवण में खंड शिक्षा अधिकारी नारायणबगड़ अनीनाथ, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में सेवापूर्व विभाग के विभागाध्यक्ष लखपत सिंह बर्त्वाल और प्रशासनिक अधिकारी मनोज धपवाल शामिल थे l