*शराब पीकर चलाई गाड़ी तो खैर नहीं* *शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महँगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया वाहन सीज*

Spread the love

*शराब पीकर चलाई गाड़ी तो खैर नहीं*
*शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महँगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया वाहन सीज*

चमोली

पुलिस अधीक्षक  चमोली  रेखा यादव द्वारा त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर नियमानुसार एम0वी0एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

थाना थराली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार संख्या UK 11 6534 को रोककर चैक किया तो चालक चरण सिंह नेगी पुत्र चंद्र सिंह नेगी निवासी मेटा तहसील थराली ज़िला चमोली शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया, जिसे मौके पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया।
जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राईडिंग,बिना हेलमेट व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले लोगों के विरूद्ध चैकिंग अभियान जारी है।


Spread the love
error: Content is protected !!