पहाड़ी के मलवे से निकाला जे सी बी परिचालक शव । घटना के एक दिन बाद मिल सका शव ।

Spread the love

पहाड़ी के मलवे से निकाला जे सी बी परिचालक शव ।
घटना के एक दिन बाद मिल सका शव ।

गोपेश्वर/ चमोली

गैरसैण के बेड़ी तल्ली गांव खेत गदेरे के पास चट्टान से आये मलबे में दबे जे सी बी के परिचायक का शव बुधवार को मिला । पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 13 जून को पुलिस को सूचना देते हुए खेती के निवासी
राजेंद्र सिंह निवासी ने सांय 6 बजे थाना गैरसैंण को सूचना दी कि बेड़ी तल्ली गांव खेत गधेरे के पास चट्टान से मलबा आने के कारण एक जेसीबी चालक व परिचालक मलबे में दब गए हैं,
इस सूचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल मय आपदा उपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। घटनास्थल के पास पुल का निर्माण हो रहा है निर्माणाधीन पुल के पास जे0सी0बी0 मलबे में दबी थी ।जिसमें मौके पर मौजूद राजेंद्र सिंह निवासी खेती थाना गैरसैण जनपद चमोली तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा बताया कि जे0सी0बी0 पर अचानक से पहाड़ खिसकने के कारण मलवा आ गया । जिसमें जे0सी0बी0 के चालक , परिचालक जे0सी0बी0 सहित दब गये । राजेंद्र सिंह उनके साथियों द्वारा जे0सी0बी0 चालक शुभम कश्यप को बचा लिया गया। उसे हल्की छोटे आई । मंगलवार की घटना के दिन
परिचालक का मलबे में कहीं पता नहीं चल पाया। मौके पर स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया किंतु पहाड़ी के लगातार धसकने एवं बारिश के कारण बुधवार को रेस्क्यू अभियान फिर शुरू किया गया। घटना पर मजदूरों एवं स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा चलाये गये रेसक्यू अभियान से मृतक परिचालक का शव निकाला गया । मृतक परिचालक की पहचान मुकेश रमोला उम्र 23 साल पुत्र जोगेन्दर निवेश सराय खेत सल्ट अल्मोड़ा के बतौर हुयी ।। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे । मृतक के शव की शिनाख्त कर मृतक के शव का पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी कर्णप्रयाग रवाना किया गया।

घटना में घायल जेसीबी चालक का नाम -शुभम निवासी ग्राम बनाखेड़ा धनपुरा थाना रामपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 33 वर्ष बताया गया ।

 


Spread the love
error: Content is protected !!