बेजुबान जानवर के लिए सहारा बनी जोशीमठ पुलिस नदी में फंसे कुत्ते को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

Spread the love

बेजुबान जानवर के लिए सहारा बनी जोशीमठ पुलिस

नदी में फंसे कुत्ते को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

जोशीमठ/ चमोली

 

विष्णुप्रयाग पुल के पास तीन दिन से फंसे कुत्ते को जोशीमठ पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने अलकनंदा नदी से सुरक्षित निकाला।
गुरुवार को स्थानीय निवासी हिमांशु द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। कि उनका कुत्ता उनकी मारवाड़ी की तरफ गया था। और मारवाड़ी पुल के नीचे अलकनंदा नदी के बहाव में एक टापू में फंस गया है। इसके बाद जोशीमठ पुलिस वह एसडीआरएफ के जवानों द्वारा मौके पर पहुंचकर सुबह लगभग 8:00 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तेज बहाव को देखते हुए जवानों द्वारा लाइफ जैकेट एवं रस से की मदद से कांस्टेबल अरुण गैरोला द्वारा अलकनंदा नदी पार की गई तथा टापू में फंसे कुत्ते जिसकी पिछले बाय टांग गंभीर रूप से चोटिल हो रखी थी। और वह लगभग 5 या 6 दिन से भूखा प्यासा था जिसके बाद कुत्ते का सफल रेस्क्यू कर उसे उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया गया जिस नदी में रेस्क्यू किया जा रहा था। उस नदी का पानी काफी ठंडा होने के कारण कोई भी नदी में जाने को तैयार न था। लेकिन कांस्टेबल अरुण गैरोला ने साहस व सूज भुज का परिचय देते हुए नदी में फंसे कुत्ते को अपनी जान जोखिम में डालकर कुत्ते को बचाया जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया। रेस्क्यू टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह नेगी, उप निरीक्षक विनोद रावत,कांस्टेबल अरुण गैरोला,कांस्टेबल सतीश रावत, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल महेश सिंह, हेड कांस्टेबल रोहित सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र प्रसाद,कांस्टेबल शेखर नगरकोटी आदि लोग थे।


Spread the love
error: Content is protected !!