मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाओं के सम्बन्ध में बैठक

Spread the love

देहरादून

सचिवालय मे सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाओं के सम्बन्ध में बैठक ।

 

अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन घोषणाओं पर तत्काल कार्य शुरू किया जा सकता है।

उन पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाए व जिन घोषणाओं के पूर्ण करने के लिए पॉलिसी बनाए जाने की आवश्यकता है उस पर अगले 10 दिनों में पॉलिसी ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को किराए में 50 प्रतिशत छूट के लिए सम्बन्धित विभाग पॉलिसी तैयार कर लें। उन्होंने लैब ऑन व्हील योजना के तहत जनपदों को मोबाइल लैब उपलब्ध कराए जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिए।

 

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन, सचिव  आर. मीनाक्षी सुंदरम,  शैलेश बगोली,  अरविन्द सिंह ह्यांकी,  सचिन कुर्वे, डॉ.बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम,  रविनाथ रमन, डॉ. आर. राजेश कुमारी एवं  दीपेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!