गोविंदघाट के समीप मिनी बस पलटी 20 लोग घायल
गोपेश्वर।
ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोविंदघाट के पास एक मिनी बस अचानक पलट गया। जिसमें 20 लोग घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योर्तिमठ लाया गया। जिसमे 15 लोगो को हल्की चोटें आई है।
सोमवार को गोविंदघाट के पास एक मिनी बस अचानक पलट गई जिसमे सवार 20 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को उपचार के ज्योर्तिमठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिनका उपचार किया जा रहा है।
गोविंदघाट थानाध्यक्ष विनोद रावत ने बताया कि मिनी बस के ब्रेक फेल होने से बस पलट गई बस चालाक के सूझ बुझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनको छुट्टी दे दी गई है। जबकि 5 लोगों का उपचार ज्योर्तिमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया का रहा है।