*श्री राम की झांकी के साथ हुआ नगरपालिका क्षेत्र गौचर के रघुनाथ मंदिर में अखंड रामायण पाठ में, विधायक अनिल नौटियाल भी हुऐ सम्मिलित।*

Spread the love

ललिता प्रसाद लखेड़ा

श्री राम की झांकी के साथ हुआ नगरपालिका क्षेत्र गौचर के रघुनाथ मंदिर में अखंड रामायण पाठ में, विधायक अनिल नौटियाल भी हुऐ सम्मिलित।

गोचर/ चमोली

अयोध्या में श्री राम मूर्ति स्थापना समारोह के अवसर पर आज शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी मठ मंदिरों, गांवों में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह पूर्वक श्री राम मूर्ति स्थापना दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया।


सोमवार 22 जनवरी को आयोजित हुऐ कार्यक्रम में तहसील कर्णप्रयाग तथा गौचर नगरपालिका क्षेत्र के तलधारी स्थित प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर तथा तहसील कर्णप्रयाग के सिमली गांव सहित विभिन्न गांवों में राम मूर्ति स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आज राम भक्तो द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में स्थित मठ मंदिरों, धर्मशालाओं, पंचायत भवनों में अखंड रामायण व सुन्दर कांड पाठ के साथ विशाल भंडारे एवं भोज का आयोजन किया गया।

जिससे विश्व हिन्दू परिषद, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय गांवों के लोगों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।

बमोथ में पांडव नृत्य कमेटी द्वारा अखंड रामायण पाठ के साथ जहां गांववासियों को विशाल भंडारे ग्राम भोज का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर महिला मंगल दल द्वारा पंचायत भवन में श्री राम मूर्ति स्थापना दिवस पर कीर्तन भजन किया गया।

जिसमें गांव की सभी महिलाओं ने भाग लिया। वहीं दूसरी ओर तहसील कर्णप्रयाग के गांवों में भी इस अवसर पर धूम धाम के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये।


Spread the love
error: Content is protected !!