गौचर / चमोली
ललिता प्रसाद लखेड़ा
*विधायक अनिल नौटियाल ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र सिमली का भ्रमण, क्षतिग्रस्त योजनाओं को दुरुस्त करने के दिऐ निर्देश*
बुधवार को क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र सिमली का भ्रमण किया तथा क्षतिग्रस्त हुई योजनाओं को दुरुस्त करने के संवंधित विभागों को निर्देश दिए गये।
इस मौके पर आपदा प्रभावितों ने विधायक अनिल नौटियाल को बताया कि जल संस्थान अभी तक क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को दुरस्त नहीं कर पाया है।
कहां कि सहायता राशि का भुगतान तो कर दिया गया है लेकिन भारी मात्रा में घरों में एकत्र मलबे को स्वयं और मजदूरों के माध्यम से हटाया जा रहा है। ब्यापारियों ने बाजार में बंद पड़ी नालियों और स्क्रबरों को खोले जाने तथा क्षति का मुआवजा देने की मांग की। विधायक अनिल नौटियाल ने प्रभावितों को आश्वासन देते हुए कहा कि अहेतुक धनराशि के अतिरिक्त भी शासन स्तर से सहायता उपलब्ध की जाएगी। तथा जल संस्थान, एनएच और नगर पालिका के अधिकारियों को दो दिन के अंतर्गत सभी मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर नरेंद्र सिंह लडोला, पंकज लडोला, ब्यापार संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मिंगवाल, हरि सिंह नेगी, प्रभा चौहान, नरेंद्र बिष्ट, जसोदा देवी, बीरेंद्र सिंह लडोला, कैलाश चौधरी आदि प्रभावितों ने समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर हेमन्त सेंमवाल, ज़िला पंचायत सदस्य। बिनोद नेगी, सुभाष गैरौला, कृष्णा सिंह आदि उपस्थित थे।