सिद्ध पीठ नंदा धाम पैतोली मठ में मां भगवती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई*

Spread the love

*सिद्ध पीठ नंदा धाम पैतोली मठ में मां भगवती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई*

चमोली

सिद्ध पीठ नंदा धाम पैतोली मठ में भव्य रुप से मां भगवती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से कर मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विकासखंड नारायण बगड़ के सिद्ध पीठ पैतौली में नंदा धाम अन्नपूर्णा मठ के नंदा राज राजेश्वरी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई इस अवसर पर मंदिर के पुजारी कन्हैया प्रसाद सती व दामोदर प्रसाद सती ने बताया अन्नपूर्णा मठ में नंदा राज राजेश्वरी का सिद्ध पीठ मंदिर है जहां हर 12 वर्ष में होने वाली नंदा राज जात में मां नंदा भगवती की डोली व कटार सम्मिलित होती है, यह पौराणिक मंदिर है यहां पर नंदा देवी 18 गांव की इष्ट देवी हैं।
इस अवसर पर माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर नये मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया गया जिसमें पूजा अर्चना हवन और ढोल दमो के साथ संपूर्ण क्षेत्रों में पहुंचकर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर पुजारी कन्हैया प्रसाद सती, चंद्रादत्त सती, लक्ष्मी प्रसाद सती पूर्व प्रधान जागर गायक बुद्धि सिंह दानू, हवलदार लक्ष्मी प्रसाद सती, मंसाराम सती, हरीश चंद्र सती, जगदीश सती,भगवती प्रसाद सती,प्रधान संगठन अध्यक्ष मोनू सती, रामप्रसाद सती,प्रकाश चंद,महेश नंद सती, बल्लभ प्रसाद सती आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!