नेशनल हाईवे पर कर्णप्रयाग -सिमली में गड्ढों को ठीक करने बंद नालियों को खोलने का कार्य एन एच ने शुरू कर दिया है।

Spread the love

नेशनल हाईवे पर कर्णप्रयाग -सिमली में गड्ढों को ठीक करने बंद नालियों को खोलने का कार्य एन एच ने शुरू कर दिया है।

चमोली

सिमली में पैदल पुल के पास नेशनल हाई वे पर बने गड्ढे वर्षाजल से भरें होने के कारण वाहन चालकों स्कूली बच्चों यात्रियों मुसाफिरों को भारी परेशानी का सामना कर आवागमन करना पड रहा था क्षेत्रिय जनता के बार बार शिकायत करने पर एन एच ने
ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।


एन एच के जेई डि एस चौहान ने बताया कि नेशनल हाईवे कर्णप्रयाग पाडूली सिमली सिरोली भटोली उज्ज्वलपुर आदिबद्री देवाली तक बर्षात के कारण खराब हो रखी जिसका मरम्मत कार्य कर गड्ढा मुक्त सडक बनाये जाने के अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है।।

 

चौहान ने बताया कि नेशनल हाईवे 109 के चौडिकरण डामरीकरण सौन्दर्य करण करने की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है कर्णप्रयाग से पाण्डूवाखाल 96की मी सडक पर समरेखण एवं निरीक्षण का कार्य पूरा होने के पश्चात स्वीकृत कार्य पर कार्य प्रारंभ किया जायेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!