कांग्रेसियों ने विद्युत घोटाला सहित 9 सूत्री मांग को लेकर किया प्रदर्शन।

Spread the love

कांग्रेसियों ने विद्युत घोटाला सहित 9 सूत्री मांग को लेकर किया प्रदर्शन।
चमोली / देवाल

देवाल विकास खंड में विद्युतीकरण घोटाला, 4 छात्रों की रहस्यमय तरिके से हुई मौत की एसआईटी जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ग़ुस्सा फूटा। गुस्साए कार्यकताओं ने बाजार में जुलूस निकाला। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पुतला दहन किया। खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
गुरुवार को देवाल कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष कमल गडिया के अगवाई में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता टैक्सी स्टैंड में एकत्रित हुए वहां से जुलूस मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड देवाल पहुंचा और प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की बाद में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया ‌।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि 4 छात्रों की रहस्यमई तरीके से हुई मौत की अभी तक जांच शुरू नहीं हुई है। बिजली विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत गांव में कार्य पूर्ण नहीं किया गया है ,जबकि विभाग ने आधे अधूरे काम का पूर्ण भुगतान कर करोड़ों का गबन किया गया है। अभी तक इस मामले में जांच शुरू नहीं हुई है, उन्होंने कहा कि इन दोनों मामलों में एसआईटी जांच की जाए ‌, देवाल में खंड शिक्षा अधिकारी व सभी हाईस्कूल, इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। थराली देवाल मुदोली वाण मोटर मार्ग का हॉट मिक्स डामरीकरण गड्ढा मुक्त किया जाए, देवाल सुयालकोट में मोटर मार्ग का स्थाई समाधान किया जाए, हरमल में बहे मां बेटे के परिजनों को सरकार 20 लाख का मुआवजा दिया जाए, मनरेगा के अंतर्गत कुशल एवं अकुशल श्रमिकों का मजदूरी भुगतान किया जाए, कुंवरपाटा गधेरे में अस्थाई पुलिया बनाई जाए,, मानमती चोटिग मोटर मार्ग का निर्माण शीघ्र किया जाए।
प्रदर्शनकारियों में जिपंस आशा धपोला, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, जेष्ठ प्रमुख संगीता बिष्ट, महिला ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा नेगी, ब्लाक अध्यक्ष कमल सिंह, महामंत्री खिलाफ सिंह दानू, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटडी, महावीर बिष्ट, प्रधान मनोज कुमार, भागीरथी देवी, दीवान राम, दीपा देवी, हीरा पहाड़ी, हेमा देवी, मोहन राम आर्य सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!