आज भी कई जिलों में यलो अलर्ट किया जारी,जमकर होगी बारिश।

Spread the love

 

आज भी कई जिलों में यलो अलर्ट किया जारी,जमकर होगी बारिश।

देहरादून

प्रदेश में मानसून का दौर अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है मौसम विज्ञान केंद्र पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र  देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है।

बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात को भी सतर्कता बरतें। मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में अधिक सतर्कता के साथ रहें। साथ ही आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से भी बचें।

आपको बता दें कि  रविवार को ऋषिकेश में 56.5 मिलीमीटर, रूड़की में 51 मिलीमीटर, लक्सर में 50.5 मिलीमीटर, यमकेश्वर में 38 मिलीमीटर, हरिद्वार में 33 मिलीमीटर, लैंसडाउन में 28.5 मिलीमीटर और धनोल्टी में 10.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 डिग्री सेल्सियस और 24.5 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 32.6 डिग्री सेल्सियस और 25.8 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 20.7 डिग्री सेल्सियस और 15.4 डिग्री सेल्सियस और नई टिहरी में 24 डिग्री सेल्सियस और 17.6 डिग्री सेल्सियस था।


Spread the love
error: Content is protected !!