रेलवे प्रभावितों की मांग पर मेघा कम्पनी नी की सकारात्मक पहल, अब डीबीएल कम्पनी व आरबीएनयल के विरुद्ध होगा चक्का जाम

Spread the love

गौचर/ चमोली
ललिता प्रसाद लखेड़ा
रेलवे प्रभावितों की मांग पर मेघा कम्पनी नी की सकारात्मक पहल, अब डीबीएल कम्पनी व आरबीएनयल के विरुद्ध होगा चक्का जाम
ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के प्रभावितों के साथ रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति गौचर भट्टनगर रानो का धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा।
धरना प्रदर्शन के दौरान बीते रोज निर्माणदाई कंपनियों के वाहनों की आवाजाही रोक कर चक्का जाम किया गया था। जिसमें मेघा कम्पनी का रवैया जहां सकारात्मक रहा वहीं अभी भी डीबीएल कंपनी अपना अड़ियल रवैया अपनाये हुऐ है।
रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र नयाल ने कहा कि मेघा कम्पनी के साथ हुये बार्ता में कम्पनी द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया है कि कम्पनी पांच दिन के बाद वैकेंसी के मुताबिक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा देगी। लेकिन डीबीएल कम्पनी और रेलवे विकास निगम अभी तक अपने अड़ियल रवैऐ पर ही है। जिन्हें संघर्ष समिति व प्रभावित जनता द्वारा 19 अगस्त तक का समय देते हुये चेतावनी दी गई है कि यदि बेरोजगारों को रोजगार तथा प्रभावितों की जरूरी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो डीबीएल कम्पनी व आरबीएनयल के खिलाफ फिर से कार्यबहिष्कार व चक्का जाम किया जायेगा।
बुधवार को धरना प्रदर्शन में आठवें दिन संघर्ष समिति के प्रकाश रौथाण, जयकृत बिष्ट, नवीन टाकुली, दलवीर कनवासी, संजय बहुगुणा, सुनील कुमार, सुरेन्द्र लाल, सुनील पुजारी, अर्जुन भंडारी, मनीष कठैत, राकेश भारती, अवनीश चौधरी, अजय बिष्ट, योगेश, रविन्द्र आदि शामिल रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!