औधौगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर में चौथे दिन मेला मैदान में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालक / बालिकाओं ने दिखाया अपना हुनर।
चमोली/
71 वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर में मेले के चौथे दिन मेला मैदान में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद चमोली गोपेश्वर के सौजन्य से आयोजित किऐ गये राष्ट्रीय पोषण मिशन योजनान्तर्गत ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
जिसे मेलार्थियों द्वारा खूब सराहा गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ. दीपक सैनी द्वारा किया गया।
मेला मैदान में हुऐ ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 40 बालक / बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जगदीश पुरोहित, विनोद पुंडीर, राहुल गुसाईं सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।