माह के अन्तिम रविवार को कांग्रेस सेवा दल ने किया गौचर में ध्वज वंदन।
चमोली
कांग्रेस सेवादल द्वारा माह के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन कार्यक्रम के तहत गौचर चमोली में सुनील शाह, महासचिव कांग्रेस सेवादल उत्तराखंड के नेतृत्व में मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी चमोली के सम्मानित जिलाध्यक्ष श्री मुकेश नेगी जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और सभी से संविधान का पालन करने के लिए कहा। इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस सेवदल की ओर से महासचिव कांग्रेस सेवादल उत्तराखंड सुनील शाह द्वारा जिलाध्यक्ष चमोली को संविधान की प्रति भेंट की गई तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गौचर सुनील पंवार, पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अजय किशोर भण्डारी, , उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस उत्तराखंड इन्दु पंवार, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवादल रुद्रप्रयाग पुष्पा शाह, अध्यक्ष नगर महिला कांग्रेस गौचर रजनी लिंगवाल, महामंत्री नगर कांग्रेस गौचर
मनोज नेगी, मदन टम्टा, शिवलाल भारती, जगदीश कनवासी,विक्रम नेगी, महावीर नेगी, अर्जुन नेगी, गिरधारी लाल ,अनिल सरियाल, सुरेंद्र भाई फौजी अनिता चौहान, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।