चमोली / जोशीमठ
सीमान्त जनपद चंमोली के जोशीमठ ब्लाक में बिन मौसम दीवाली के रात चट्टान टूटने से दो आल्टो कार सहित
एक बलीनो कार
एक इस्कुटी सहित चट्टान टूटने से अन्य वाहनों को भारी क्षति पहुची है रात्री को भोरपाणी सुराईथोटा के पास मध्य रात्री में सभी गाड़ियां पार्किंग में लगाई गई थी देर रात की घटना होने से किसी के हताहत की कोई खबर नही है सिर्फ गाड़ियों पर चट्टान बोल्डर गिरने से गड़िया मलवे में तब्दील हो चुकी है ।
सभी वाहन ग्राम सूकी गाँव के बताये जा रहे है