मेसर्स बदरी विशाल फिलिंग स्टेशन गोचर झिरकोटी की ओर से सरस्वति शिशु/विद्या मंदिर सिमली मे ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिग व निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित ।

Spread the love

चमोली / सिमली

मेसर्स बदरी विशाल फिलिंग स्टेशन गोचर झिरकोटी की ओर से सरस्वति शिशु/विद्या मंदिर सिमली मे ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिग व निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित ।

 

औद्योगिक विकास संगठन चमोली के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह नेगी घावरी ने कहा कि वर्तमान में प्राकृतिक ऊर्जा के संरक्षण की अत्यधिक आवश्यकता है।बढते दूषित पर्यावरण को देखते हुए डीजल पैट्रोल की बढती खपत को कम करना होगा।


पेंटिंग ,निबन्ध, सामान्यजन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रिमझिम चन्द्र प्रकाश ईशा ने तथा जूनियर में महक श्रेया खुशी एवं निबन्ध में दिया प्रियांशु मोहित ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान में हिमांक व आर्यन कुमार ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया सभी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर व्यवस्थापक भष्करानन्द डिमरी धन सिंह नेगी पूर्व प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह मिंग आल नरेश खंडूरी विक्रम सिंह रावत विक्रम सिंह नेगी सहित विद्यालय परिवार और अभिभावक उपस्थित थे।संचालन आचार्य शिशुपाल सिंह विष्ट ने किया।


Spread the love
error: Content is protected !!