*अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज कोठली में शिक्षकों की नियुक्तियों की मांग के लिए अभिभावकों ने विद्यालय में तालाबंदी कर अपना अनिश्चितकालीन धरना शुरू*

Spread the love

नारायणबगड़/चमोली।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज कोठली में शिक्षकों की नियुक्तियों की मांग के लिए अभिभावकों ने विद्यालय में तालाबंदी कर अपना अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।


सोमवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज कोठली में लंबे समय से चली आ रही क्षिक्षकों की कमी के लिए जूझ रहे दर्जनों गांवों के अभिभावकों का आखिरकार सरकार और शिक्षा महकमे के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है।क्षेत्र के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में विद्यालय में आकर शिक्षक नियुक्ति संघर्ष समिति के बैनर तले सरकार और शिक्षा महकमे के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए विद्यालय में तालाबंदी कर डाली और अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया। अभिभावकों ने कहा कि सरकार ने विद्यालय का नाम तो अटल उत्कृष्ट रख दिया लेकिन बहुत लंबे समय से विद्यालय में छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए पर्याप्त क्षिक्षकों की नियुक्तियां ही नहीं की गई है जिस कारण उनके नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय होकर चौपट हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि वे बहुत बार शासन प्रशासन से अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज कोठली में स्वीकृत सभी पदों पर नियुक्तियां करने का आग्रह कर चुके हैं लेकिन न सिर्फ उनकी मांग की अनदेखी की जाती रही है बल्कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है।
आंदोलनकारियों ने बताया कि जबतक उनके विद्यालय में क्षिक्षकों की तैनाती नहीं हो जाती है वे तब-तब अपने आंदोलन को जारी रखेंगे और शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि यदि विद्यालय में दिए जाने वाले धरने पर भी शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं की जाती हैं तो आगे बडा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अनि नाथ ने बताया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज कोठली का मामला उनके संज्ञान में है और शिक्षकों की कमी के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और कहा कि अभी काउंसलिंग के परिणाम आने वाले हैं तो निश्चित रूप से शिक्षकों की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान कोट भूपेन्द्र सिंह, बिजेंद्र सिंह,आरती देवी, बसंती देवी, पुरूषोत्तम प्रसाद, उदय सिंह, दलवीर सिंह, नरेश देवराडी आदि क्षेत्र के दर्जनों अभिभावक तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!