बद्रीनाथ धाम में अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा

Spread the love

बद्रीनाथ धाम में अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा

बद्रीनाथ।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा बद्रीनाथ धाम में अतिक्रमण हटाने फड़-फेरी वालों, दुकानों एवं होटलों में काम कर रहे कर्मचारियों के सत्यापन चैक करने हेतु निर्देशानुपालन अभियान चलाया।

शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर के नेतृत्व में शम बद्रीनाथ धाम में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान एसबीआई से मंदिर परिसर,वीआईपी गेट,गाँधी घाट नया पुल, साकेत तिराहा आदि स्थानों पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। पुलिस द्वारा मजदूरों,होटल ढाबों में काम कर रहे कर्मचारियों,मजदूरों,फड़-फेरी,कंडी वालों के सत्यापन चैक किये गए व सभी को अनिवार्य रूप से सत्यापन करवाने हेतु हिदायत दी गयी।
इस दौरान निरीक्षक बी.एल.भारती, निरीक्षक कैलाश चंद्र शर्मा, एस.एस.आई. थाना बद्रीनाथ डी.एस. रावत, एस.आई. गगन मैठानी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!