टटेश्वर मंदिर को सडक से जोड़ने की मांग उठाई ब्लाक कर्णप्रयाग के अन्तर्गत टटासू डिम्मर सिमली मोटरमार्ग को टटेश्वर मंदिर से जोड़ने की मांग क्षेत्रिय जनता ने की है

Spread the love

टटेश्वर मंदिर को सडक से जोड़ने की मांग उठाई
ब्लाक कर्णप्रयाग के अन्तर्गत टटासू डिम्मर सिमली मोटरमार्ग को टटेश्वर मंदिर से जोड़ने की मांग क्षेत्रिय जनता ने की है

चमोली / सिमली

क्षेत्रिय जनता रविन्द्र खंडूरी मुकेश डिमरी जयदिप गैरोला मोहन प्रसाद गणेश खंडूरी योगेन्द्र प्रसाद भगवती प्रसाद प्रकाश चन्द्र बाबा योगेश्वरानंद महाराज ने कहा कि डिम्मर सिमली टटासू मोटरमार्ग से मात्र दो की मी की दूरी पर स्थित सैकड़ों लोगों की आस्था का शिव मंदिर है मंदिर को जाने के लिए पैदल मार्ग की स्थिति बदहाल होने के कारण मोटरमार्ग से जोड़ना अति आवश्यक है
तीस साल पहले जिला पंचायत ने टटासू शिव मंदिर को जाने वाले पैदल मार्ग का निर्माण किया था देखभाल के अभाव में टटेश्वर मंदिर को जाने वाला पैदल मार्ग पैदल पुल से मंदिर तक जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जिला पंचायत से पैदल मार्ग और लोकनिर्माण विभाग से मोटरमार्ग निर्माण करने की मांग की है
सिंचाई विभाग से टटेश्वर मंदिर में क्षतिग्रस्त चैकडैम सुरक्षा दिवार की मरम्मत अतिशीघ्र करने की भी मांग क्षेत्रिय जनता ने की है


Spread the love
error: Content is protected !!