रक्षाबंधन स्पेशल बहनों के अटूट रिश्ते का त्योहार है रक्षाबंधन

Spread the love

रक्षाबंधन स्पेशल

बहनों के अटूट रिश्ते का त्योहार है रक्षाबंधन

चमोली।

भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का यह त्योहार पूरे भारत मैं मनाया जाता है। उस दिन बहने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर भाई से रक्षा का बचन मांगती है। तथा भाई अपनी बहन को रक्षा करने का बचन देता है।
कोरोना काल के चलते दो साल बहने अपने भाई पर राखी नही बांध पाई थी। लेकिन इस बार खुल कर बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध रही है। इस बार भाई बहनों का पवित्र त्योहार पूरे भारत मे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सरकारी सेवाओं मैं तैनात महिलाओ ने पर्वत संकल्प से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी तथा उस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक गए।
बॉक्स

रक्षाबंधन को लेकर क्या बोली बहने

” आठ साल से भाई के साथ रक्षाबंधन का त्योहार नही मनाया लेकिन इस बार भाई ने यही पंहुचकर मुझे सरप्राइज दिया। बहुत खुशी हुई। लेकिन जब रक्षाबंधन पर भाई साथ नही होता है तो मन भावुक होता है।
श्वेता चौबे
पुलिस अधीक्षक चमोली

2017 से भाई के साथ रक्षाबंधन नही मनाया बहुत दुख होता है। ऑन लाइन के जमाने मै वीडियो कॉल करके पोस्ट आफिस से राखी भेजकर रक्षाबंधन मनाते है। बचपन मैं भाइयों के साथ लड़ाई करना रूठना ये सब होता था। लेकिन दूर रहने के बाद अहसास होता है।

सुधा रावत
पुलिस उपनिरीक्षक

भाई बहन का का पवित्र रिश्ता रक्षाबंधन पर भाई के पास न होने का बड़ा दुख होता है। लेकिन उस दिन वीडियो कॉल करके भाई से बात कर लेती हूं तो अच्छा लगता है। रक्षाबंधन के दिन बचपन के दिनों को याद कर आँखों मे आंसू आ जाते है।


सोनिया जोशी
महिला पुलिस

कई समय से घर से दूर है तो भाई के साथ रक्षाबंधन नही मना पाए दुख होता है जब भाई बहन दूर होकर केवल वीडियो कॉल पर ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाना पड़ रहा है।
कुमकुम जोशी
उपजिलाधिकारी जोशीमठ


Spread the love
error: Content is protected !!