*लंका विजय के उपरांत अयोध्या लोटने पर श्री राम के राजतिलक के साथ मींग गांव में पिछले दस दिवसों से चली आ रही रामलीला निर्विघ्न संपन्न हो गई है।*

Spread the love

नारायणबगड़/ चमोली

लंका विजय के उपरांत अयोध्या लोटने पर श्री राम के राजतिलक के साथ मींग गांव में पिछले दस दिवसों से चली आ रही रामलीला निर्विघ्न संपन्न हो गई है।


सोमवार को विकास खंड के मींग गांव में मींगेश्वर महादेव रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही ऐतिहासिक रामलीला के ग्यारहवें दिवस पर श्री राम के लंका विजय तथा चौदह वर्षों के वनवास खत्म होने पर अयोध्या लोटने के दृश्य का मंचन किया गया।

भरत तथा अयोध्या वासियों को हनुमान जी द्वारा श्री राम के अयोध्या लोटने का संदेश दिए जाने के बाद भरत, शत्रुघ्न,कौशल्या,सुमित्रा, कुल गुरू वशिष्ठ एवं सुमंत आदि अयोध्या वासी श्री राम,सीता और लक्ष्मण को हर्षोल्लास के साथ अयोध्या लाने के लाए जाने के दृश्य के मंचन के साथ ही श्री राम सीता और लक्ष्मण सहित बंदर राज सुग्रीव,जामवंत आदि की शानदार झांकी सजाकर धूमधाम से अयोध्या लाया गया जहां श्री राम का राजतिलक किया गया।

इसी के साथ ग्यारह दिवसीय रामलीला आयोजन का समापन हुआ।इस अवसर पर रामायण संगीताचार्य गंगाराम, रामलीला कमेटी की संरक्षक ग्राम प्रधान सरीता देवी, संयोजक मंजीत सिंह कठैत,अध्यक्ष करणसिंह रावत,उपाध्यक्ष सुजान सिंह रावत, कोषाध्यक्ष जयवीर सिंह, कुंदन सिंह कठैत,सचिव चंद्रसिंह रावत, बीरेंद्र सिंह रावत,कुंवर सिंह,धीरेन्द्र

सिंह,सूरज रावत, भगवती प्रसाद, महिला मंगल दल अध्यक्ष कवीता देवी,मधु देवी, शकुंतला देवी,युवक मंगल दल अध्यक्ष, श्यामा प्रसाद,पुष्कर सिंह, दिनेश चंद्र, प्रकाश चन्द्र एवं समस्त महिला मंगल दल एवं युवक मंगल के सदस्यों ने संपूर्ण रामलीला के मंचन के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाई जबकि तबले पर संगत सुप्रसिद्ध कलाकार सुरेन्द्र कमांडर ने संगत दी।


Spread the love
error: Content is protected !!