धूमधाम से मनाई गई रानी लक्ष्मी बाई की जयंती ।
सुभाष पिमोली थराली/ चमोली
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में नवनिर्वाचित छात्रसंघ के सौजन्य से रानी लक्ष्मीबाई की 195वी जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रमन भवन में रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम में प्रथम स्वतंत्रता विद्रोह की वीर नायिका को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। विशेष व्याख्यान के अन्तर्गत अतिथि वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ ललित जोशी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में आयोजक मंडल में छात्रसंघ अध्यक्ष शेशान्त देवराड़ी, महासचिव राजेंद्र सिंह उपाध्यक्ष दमयंती, लक्ष्मण सिंह,पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहित गड़िया सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।