*कर्त्तव्यपरायण एवं कठिन परिश्रम के दम पर हासिल किया शैलेश मटियानी पुरूस्कार,ग्रामीणों ने किया सम्मान।*

Spread the love

*कर्त्तव्यपरायण एवं कठिन परिश्रम के दम पर हासिल किया शैलेश मटियानी पुरूस्कार,ग्रामीणों ने किया सम्मान।*

चमोली

शैलेश मटियानी पुरूस्कार के लिए चयनित शिक्षिका कुसुमलता गडिया का विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया तथा लोगो ने शिक्षिका का बेटी की तरह स्वागत किया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने शिक्षिका की तारीफ करते हुए कहा कि आज उनकी लगन और कर्त्तव्यपरायण के चलते हमारे बच्चो को बेहतर शिक्षा मिल रही है।


गौरतलब है कि सीमांत जनपद चमोली के पोखरी ब्लाॅक के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय वीणा की शिक्षिका कुसुमलता गडिया का भी चयन शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023” के लिए हुआ है। राज्य में शिक्षा के उन्नयन एवं गुणात्मक सुधार हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 शिक्षकों को “शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023” मिलेगा। प्रारम्भिक शिक्षा के 11 शिक्षकों, माध्यमिक के 5 और प्रशिक्षण संस्थान के एक शिक्षक को ये सम्मान मिलेगा। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वीणा का बेहतरीन शिक्षा माॅडल आज लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। शिक्षिका कुसुमलता गड़िया के भगीरथ प्रयासों,जिद, जुनून,मेहनत, जिम्मेदारी और ललक नें शिक्षा के इस मंदिर की तस्वीर बदल कर रख दी है। विद्यालय के वार्षिकोसव के मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं, ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों ने उनके स्वागत-सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा जिससे छात्र छात्राओं और महिलाओं ने लोक संस्कृति की छटा बिखेर कर उनका अभिनंदन किया।शिक्षिका ने कहा कि सहयोगी स्टाफ,छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों का स्नेह ही उनके जीवन की असल जमा पूंजी है।

विद्यालय के वार्षिकोउत्सव के अवसर पर सम्मान समारोह उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा कहा कि SMC जूनियर हाई स्कूल बीणा सहित ग्राम सभा वीणा तल्ला एवं मल्ला, सौडमगरा एवं नागघार के समस्त जनप्रतिनिधियों,संभ्रांत ग्रामीण माताओं-बहिनों सहित उपस्थित जनमानस का इस आयोजन व सम्मान के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद करती हूं निश्चित ही अध्यापकों के प्रति आपकी सकारात्मक सोच शिक्षक शिक्षिकाओं में नया संचार पैदा करेगा और आपके नौनिहालों का भविष्य उज्जवल बनायेंगे यह मेरी कामना है।

इस अवसर पर अध्यापिका वीणा पाणी उर्मिला रावत,राकेश त्रिपाठी,शोभा भण्डारी,बबली सैंजवाल,प्रधानाध्यापक राउमावि वीणा राकेश चंद चमोली,जीत सिंह रावत,दीपक कण्डारी, मुकेश भट्ट,सुमित चौधरी,कुलदीप, शंकर सिंह नेगी,अपराजिता, नर्मदा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मुन्नी देवी,कुसुम देवी,भोजन माता रामेश्वरी देवी, पार्वती देवी,SMC अध्यक्ष आशा देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी, वीणा मल्ला ग्राम प्रधान श्रीमती रश्मि देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष कान्ता देवी,वीणा तल्ला प्रधान श्री मदन सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष शोभा देवी, नागधार महिला मंगल दल अध्यक्ष रंजना देवी, कुंवर सिंह,सिताब सिंह (सौड़ामंगरा ), महिला मंगल दल कोषाध्यक्ष श्रीमती देवेश्वरी देवी, कुंवर सिंह, कपिल देव, सिताब सिंह मौजूद थे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!