*राजकीय शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा निरस्त करने तथा शत प्रतिशत पदोन्नति करने के संबंध में चाक डाउन का ऐलान कर दिया है।*

Spread the love

*चाक डाउन*

नारायणबगड़/ चमोली।
राजकीय शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा निरस्त करने तथा शत प्रतिशत पदोन्नति करने के संबंध में चाक डाउन का ऐलान कर दिया है।

सोमवार को समस्त शाखाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर चाक डाउन का प्रदर्शन किया गया तथा इस संबंध में संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी को अपने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार का ज्ञापन सौंपा है ।चाक डाउन के तहत वर्तमान में चल रहे गुणवत्ता पूर्ण मासिक परीक्षा के मुल्यांकन का भी पूरी तरह बहिष्कार कर दिया गया है।

शिक्षक-शिक्षिकाओं का कहना है कि सरकार ने सालों से उनको प्रभारी प्रधानाचार्या के अतिरिक्त पद पर जिम्मेदारी दी है जिसमें वे अपने विषयों के पठन-पाठन के साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर रहते विद्यालय से संबंधित सभी कार्यों को आजतक बखूबी निभाते हुए आ रहे हैं और अब सरकार प्रधानाचार्य के पद पर सीधी भर्ती कर रही है जो कि उनके साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि प्रधानाचार्यो के पदों को शत प्रतिशत पदोन्नति के जरिए भरे जाएं जिससे कि आज तक प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए वे शिक्षक सम्मानजनक सेवानिवृत्त हो सके।

राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री भरतसिंह नेगी ने बताया कि आगामी पांच व छः सितंबर एवं 13 तथा 14 सितंबर को इस चरणबद्ध आंदोलन में संघ से जुड़े सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल होंगे। बताया कि चाकडाउन के तहत कक्षा-कक्ष,कक्षा गतिविधियों के साथ समस्त विभागीय कार्यक्रम,प्रशिक्षणों आदि का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया है।इस अवसर पर संघ के जिला संरक्षक बीरेंद्र सिंह नेगी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कर आंदोलन को सशक्त बनाने की अपील की। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अनि नाथ ने बताया कि शिक्षकों के चाक डाउन संबंधी ज्ञापन को वे उच्चाधिकारियों को अवगत करा रहे हैं।इस अवसर पर संघ ब्लाक उपाध्यक्ष बीना गुसाईं,कुशवर सिंह भंडारी,हरिमोहन जोशी,बृजमोहन मैठाणी,अपर्णा सती,नवल आर्य, कमलेश सती, गंगा सिंह नेगी,विमला,
शकुंतला गौड़ आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!