*थल के पास भारी भूस्खलन से सड़क गायब थल पिथौरागढ़ मोटर मार्ग हुआ बंद।*

Spread the love

थल के पास भारी भूस्खलन से सड़क गायब
थल पिथौरागढ़ मोटर मार्ग हुआ बंद।

बेरीनाग।

जिला पिथौरागढ़ को जाने वाली थल सातशिलिंग मोटर मार्ग में थल के पास नागीमल मंदिर वाली पहाड़ी के
दरकने पर बड़े बड़े बोल्डर गिरने से सड़क बंद हो गई हैं। वही नीचे रामगंगा के कटाव से सड़क का 100 मीटर हिस्सा धंसकर नदी में समाने के कगार पर हैं।

 

सड़क में बड़ी बड़ी दरार आ गई हैं।थल के पानी के धारे से पांच सौ मीटर दूर सड़क में पिछले एक सप्ताह से दरार आने से खोखली हो गई थी।

 

बुधवार सुबह की बारिश के बाद आई तेज धूप से जहां ऊपर पहाड़ी दरकने से सड़क पर बड़े बड़े पत्थर के बोल्डर लगातार गिर रहे हैं।सड़क का पूरा हिस्सा धंस चुका है जो कभी भी नदी में समा सकता हैं।सड़क की खतरनाक स्थिति की आशंका पर मौके पर पहुंचे थल तहसील के तहसीलदार दमन शेखर राणा ने इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया हैं।सड़क बंद होने से लोगों को वाया डीडीहाट और कमेटखान होकर 20 से 30 किमी की अतिरिक्त दौड़ लगानी होगी।जिस तरह से पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं और नीचे से सड़क का सौ मीटर हिस्सा नदी में समाने की स्थिति में होने से अभी सड़क के खुलने के आसार नहीं लग रहे हैं।

 

सड़क पर नाली नही होने से बरसात के दिनों में ऊपर पहाड़ी से आ रहे पानी के तेज बहाव से सड़क धंसने का मुख्य कारण माना जा रहा हैं।आने वाले एक सप्ताह तक मार्ग खुलना मुश्किल लग रहा है। बेरीनाग से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय आने जाने वाले लोगों को अब खस्ताहाल पुरानाथल मोटर मार्ग का सहारा लेना पडेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!