गौचर / चमोली
रिपोर्ट – ललिता प्रसाद लखेड़ा
*तीन दिन गुजर जाने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग सिमली में दुकानों के आगे आया मलवे के न हटाऐ जाने से हो रहा दुकानदारों को नुकसान*
रविवार को सिमली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग सिमली में दुकानों व आवासीय मकानों में भारी मलवा आ गया था। जिससे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित आवासीय मकानों को भारी नुक़सान हुआ है। लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी एनएचआईडीसीए राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुकानों व आवासीय मकानों के आगे आये हुऐ मलवा को नहीं हटा पाया है। जिससे प्रभावितों में भारी नाराजगी बनी हुई है।
ब्यापार संघ सिमली के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मिंगवाल मनोज पूण्डिर नरेंद्र सिंह लडोला जगदीश लडोला गजेन्द्र सिंह हरि सिंह आदि ने बताया कि आधे दर्जन से अधिक दुकानों में भारी मलवा आने से भारी नुक़सान पहुंचा है। शासन प्रशासन द्वारा किसी तरह से कोई सहायता नहीं की गयी।
जिसके लिए उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग को ज्ञापन दिया गया है। तथा तीन दिन से दुकानों के आगे से जमा भारी मलवे से अधिकांश दुकानों के बंद होने से ब्यापारियों को भारी नुक़सान हो रहा है।
एन एच के अधिशासी अभियन्ता निर्भय सिंह ने कहा कि आज सांय तक सिमली बाजार से सारा मलवा जेसीबी मशीन हटाया जायेगा।