नर-नारायण भगवान के बदरीपुरी भ्रमण तथा अभिषेक के पश्चात श्री नर- नारायण महोत्सव का समापन।

Spread the love

नर-नारायण भगवान के बदरीपुरी भ्रमण तथा अभिषेक के पश्चात श्री नर- नारायण महोत्सव का समापन।

बदरीनाथ/चमोली

 

शुद्ध श्रावण मास के हस्त नक्षत्र के शुभ मुहूर्त पर श्री बदरीनाथ धाम में दो-दिवसीय नर- नारायण महोत्सव का बदरीपुरी भ्रमण तथा नर- नारायण जी के अभिषेक के पश्चात समापन हो गया है। आज पूर्वाह्न दस बजे बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात भगवान श्री नर-नारायण जी की देवडोली भक्तों को आशीष देने बदरीपुरी के भ्रमण पर निकली।इस अवसर पर बामणी तथा संपूर्ण बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने नरनारायण जी की देवडोली के दर्शन किये तथा पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

भगवान बदरीविशाल के जन्मस्थान लीलाढूंगी में धर्माधिकारी तथा वेदपाठियों की उपस्थिति में नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी ने भगवान नर-नारायण की अभिषेक पूजा संपन्न की तथा भोग लगाया। इसके पश्चात अपराह्न सवा तीन बजे भगवान नर नारायण की विग्रह मूर्त्तियां देवडोली सहित श्री बदरीनाथ मंदिर प्रांगण में विराजमान हो गयी।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि भगवान नर-नारायण के बदरीनाथ भ्रमण तथा अभिषेक के पश्चात आज दो दिवसीय नर-नारायण महोत्सव का सफल समापन हो गया है।
बीते रविवार को भगवान नर- नारायण जी की विग्रह डोली ने मातामूर्ति मंदिर प्रस्थान किया। मान्यता है सतयुग में नर- नारायण ने श्री बदरीनाथ धाम में भगवान नारायण की घोर तपस्या की। तथा सहस्र कवच नाम के दैत्य का वध किया।

द्वापर में नर ने अर्जुन के रूप में तथा नारायण ने श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया।

आज नर- नारायण की डोली ने श्री बदरीनाथ धाम का भ्रमण किया तथा भगवान बदरीविशाल के जन्म स्थल लीला ढूंगी में भगवान नर- नारायण का अभिषेक संपन्न हुआ। इस अवसर पर नर- नारायण भगवान की जय तथा श्री बदरीविशाल की जय का उदघोष हुआ।

 

नर- नारायण महोत्सव के समापन के अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट,राजेंद्र सेमवाल, विवेक थपलियाल, कर्मचारी संघ अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, लेखाकार भूपेंद्र रावत, संदेश मेहता, अनसुया नौटियाल अमित डिमरी, वैभव उनियाल, प्रदीप राणा पुष्कर भुजवाण, सत्येंद्र भंडारी, अंबरीश मेहता सहित तीर्थपुरोहितगण तथा बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे।

 

महोत्सव में पुलिस तथा आईटीबीपी का बदरीनाथ धाम के श्रद्धालुजनों का विशेष सहयोग रहा।

 


Spread the love
error: Content is protected !!