भब्य कलश यात्रा के साथ टटासू विद्यापीठ में श्रीमद् भागवत् कथा का शुभारम्भ हुआ।

Spread the love

भब्य कलश यात्रा के साथ टटासू विद्यापीठ में श्रीमद् भागवत् कथा का शुभारम्भ हुआ।

चमोली / सिमली

इससे पहलेबड़ी संख्या में महिलाओं और पुरूषों ने ब्यास की जय के उद्घोष के साथ माल्यार्पण कर गाजे – बाजे केसाथ स्वागत करते हुए ब्यास पीठ पर आसीन किया।


आचार्य ब्यास डा0 प्रदीप सेमवाल ने प्रवचन करते हुए भागवत् के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत् कथा के आयोजन व श्रवण करने से क्षेत्र में सुख मृद्धि और आरोग्यता बनी रहती है। आचार्य शिवा भट्ट आचार्य चन्द्र मोहन थपलियाल आचार्य डा0 दामोदर चमोली आचार्य मनोज कोठियाल पं0 दिवस्पति खंडूडी पं0 नन्दकिशोर नन्दी खंडूडी ने स्वस्ति वाचन कर पंचांग पूजा व भजन कीर्तन कर सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया।

 


इस अवसर पर गुड्डी देवी गोवर्धन प्रसाद डिमरी राजेश प्रसाद सती अयोध्या प्रसाद सती भाष्करानन्द डिमरी रवीन्द्र खंडूडी माहेश्वर थपलियाल भगवती प्रसाद भालचन्द्र डिमरी अजय डिमरी परमानन्द डिमरी विजयराम डिमरी हर्षवर्धन डिमरी मुकेश डिमरी सुबोध डिमरी आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!