राज्य में 1 से 30 नवंबर तक चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

Spread the love

उत्तराखंड/ देहरादून

राज्य में 1 से 30 नवंबर तक चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी   सौजन्या ने अवगत कराया कि जो लोग 1 जनवरी 2022 या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे सभी 1 से 30 नवंबर तक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।

उन्होंने बताया कि इसी के अंतर्गत दिनांक 13,14,27 और 28 नवंबर को मतदान केंद्रों पर स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं। सभी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जांच लें। किसी भी नागरिक के पास वोटर कार्ड होना ही पर्याप्त नहीं है, उनका नाम वोटरलिस्ट में नाम होना भी आवश्यक है।


मतदाता सूची कार्य के लिए ऑनलाइन www.nvsp.in और voterportal.eci.gov.in का प्रयोग कर सकते है। नागरिक अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में पंजीकरण करा सकते हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!