*न्याय पंचायत बमोथ में संपन्न हुआ खेल महाकुंभ प्रतियोगिता*

Spread the love

न्याय पंचायत बमोथ में संपन्न हुआ खेल महाकुंभ। प्रतियोगिता में उमावि क्वींठी, जूनियर हाईस्कूल रानों, जूनियर हाईस्कूल सूगी करछुना, जीआईसी सरमोला व जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ के नौनिहालों ने प्रतिभाग किया।

चमोली
विकासखंड पोखरी की न्याय पंचायत बमोथ में आयोजित दो दिवसीय खेल महाकुंभ पुरूस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।

इससे पूर्व खेल महाकुंभ की शूरूआत जमावि बमोथ के अध्यक्ष विजयपाल सिंह नेगी, ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि धीरेन्द्र चौधरी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा तथा शिक्षक/ शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति में हुई।

अण्डर 17 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में जीआईसी सरमोला का प्रियांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर जउमावि बमोथ का छात्र आयुष और तीसरे स्थान पर जीआईसी सरमोला का आयुष सफल रहा। इसी आयु वर्ग की 1500 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में जीआईसी सरमोला का ऋषभ ने प्रथम, जउमावि बमोथ का अर्चित ने द्वितीय और जीआईसी सरमोला के ऋतिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

300 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में सरमोला का ऋषभ ने प्रथम, बमोथ के आयुष ने द्वितीय व सरमोला का निखिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद की प्रतियोगिताओं में जीआईसी सरमोला का आयुष प्रथम, बमोथ का प्रतिमन नेगी द्वितीय और सरमोला का विजय तीसरे स्थान पर रहा। चक्का फेंक बालक वर्ग की प्रतियोगिता में जउमावि बमोथ का आयुष ने प्रथम, जूनियर हाईस्कूल रानों का छात्र प्रियांशु ने द्वितीय और जीआईसी सरमोला का छात्र तीसरे स्थान पर रहा। 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में रानों का प्रियांशु ने प्रथम, सरमोला का आयुष ने द्वितीय व बमोथ का प्रिंस तृतीय स्थान पर रहा।


अण्डर 14 की 600 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में हाई स्कूल बमोथ का छात्र पीयूष ने प्रथम, सरमोला के कृश ने द्वितीय व रानों के आरूष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालक वर्ग में बमोथ का छात्र प्रिंस व उमंग क्रमश प्रथम व द्वितीय और सरमोला का अभिषेक तृतीय स्थान पर रहा। ऊंची कूद बालक वर्ग में सरमोला का लक्की ने प्रथम स्थान, हाई स्कूल बमोथ के प्रिंस ने द्वितीय व सरमोला के मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में सरमोला का कृश व मयंक ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि बमोथ का छात्र प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग कबड्डी में बमोथ ने प्रथम, राजकीय जूनियर हाईस्कूल क्वींठी ने द्वितीय और जीआईसी सरमोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में क्वींठी की उर्वशी ने प्रथम, बमोथ की नेहा और साक्षी ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में उमावि क्वींठी की छात्रा खुशी ने प्रथम और राजकीय जूनियर हाईस्कूल सूगी करछुना की छात्रा सिमरन व सुहाना ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही। सभी विजेताओं को शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मेडल व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।


समापन के अवसर पर बमोथ न्याय पंचायत खेल महाकुंभ के संयोजक / प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद मंमगाई जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ, प्रवंधक विजयपाल सिंह नेगी, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, प्रधानाध्यापक कल्याण सिंह चौधरी, शिक्षक आनन्द मणी देवली, राजेश पंत, गौरव पुरोहित, जगजीवन सिंह कनवासी, महावीर जग्गी, पुष्कर सिंह चौधरी, देवेंद्र वर्त्वाल, आनन्द मणी सती, नरेन्द्र रावत, पंकज थपलियाल, महेन्द्र सिंह नेगी, विनोद पुरोहित, रंजना बहुगुणा,  भारती,  साक्षी डिमरी आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!