चमोली
*उत्तरकाशी में 05 अक्टूबर से आयोजित होगी राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता।*
*चमोली से बॉलबॉल टीम के लिए 02 अक्टूबर को होगी चयन प्रक्रिया।*
जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि जनपद उत्तराकाशी में राज्य स्तरीय आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता ओपन (बालक)-2024 का आयोजन 05 से 07 अक्टूबर, 2024 तक स्पोटर््स स्टेडियम मनेरा में किया जाएगा।
जिसमें जनपद चमोली के बालक ओपन वर्ग की टीम को भी प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है। चमोली जनपद से 02 अक्टूबर को बॉलीबॉल टीम के चयन किया जाएगा। उन्होंने जनपद के इच्छुक बॉलीबॉल खिलाडियों से अपील की है कि अपना मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज की फोटो एवं अन्य वाछित प्रमाण पत्रों के साथ 02 अक्टूबर, 2024 अपराह्न 4.00 बजे स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में प्रतिभाग कर सकते हैं।