विधायक ने लिया आपदाग्रस्त क्षेत्र वाण का जायजा।
चमोली
थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने विकासखण्ड देवाल के आपदाग्रस्त क्षेत्र वाण का जायजा लिया और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया विगत 13 अगस्त की मध्य रात्रि को अतिवृष्टि के कारण पिंडर क्षेत्र के रतगांव, थराली, वाण गावँ में हुए।
जलप्रलय से हुए नुकसान का विधायक ने स्थलीय निरीक्षण कर पीडितो को हर संभव मदद का आश्वासन दिया विधायक टम्टा ने कहा यहां पर करोड रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है लेकिन गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई उन्होंने बताया वे पिछले कुछ दिनों से संगठनात्मक कार्यों से राजस्थान में थे जिस कारण में यहां पर नहीं पहुँच पाए। आज उन्होंने पुरे क्षेत्र का दौरा कर पीडितो को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और अधिकारियों को सुरक्षात्मक कार्यों के लिए शीघ्र से शीघ्र धन आवंटन के लिए आदेश दिया । इस मोके पर उनके साथ
मण्डल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सदस्य जिला पंचायत हाट कल्याणी कृष्णा बिष्ट, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा बिष्ट, मण्डल महामन्त्री आनंद सिंह, ग्राम हरनी के पूर्व प्रधान गंगा सिंह सुयाल, बांक प्रधान प्रतिनिधि दर्शन सिंह दानू, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुबोध फर्स्वाण, मोहन सिंह गावँवासी एवं तहसीलदार प्रदीप नेगी, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी, कनिष्ठ अभियंता विवेक पुरोहित,राजस्व उप निरीक्षक आदि विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।