*चमोली*
स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में 25वीं राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता की दूसरे दिन बालिका वर्ग में अंडर-14, अंडर-17 और अंडंर-19 आयु वर्ग में विभिन्न जिलों की प्रतियोगिताएं ।
अंडर 14 आयु वर्ग में टिहरी की वॉलीबॉल टीम ने चंपावत को पराजित किया। वही चमोली और देहरादून में खेले गए मैच में देहरादून की टीम ने जीत दर्ज की। इस प्रकार पौडी, टिहरी देहरादून और चमोली की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अंडर-17 की प्रतियोगिता में देहरादून की टीम ने चमोली को पराजित किया। जनपद पौड़ी की टीम ने अल्मोड़ा को और नैनीताल-अल्मोड़ा के बीच खेले गए मैच में नैनीताल की टीम ने जीत दर्ज की।
अंडर-19 प्रतियोगिता में बागेश्वर और टिहरी की टीम के बीच हुए मुकाबले में बागेश्वर ने जीत दर्ज की। अल्मोड़ा और चमोली की टीम के बीच खेले गए मैच में अल्मोड़ा ने जीत दर्ज की। वही यूएस नगर और चमोली में यूएस नगर ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला कल खेले जाएंगे।