*पेर धुलवाने पर ही नाव में चढ़ाऊंगा बोले केवट ।*

Spread the love

पेर धुलवाने पर ही नाव में चढ़ाऊंगा बोले केवट ।

सुभाष पिमोली/  थराली/ चमोली

श्रीराम ने केवट से नाव मांगी, पर वह लाया नहीं कहने लगा- मैंने तुम्हारा मर्म जान लिया। तुम्हारे चरण कमलों की धूल के लिए सब लोग कहते हैं कि वह मनुष्य बना देने वाली कोई जड़ी है। वह कहता है कि पहले पांव धुलवाओ, फिर नाव पर चढ़ाऊंगा।

 

गुरुकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली में चल रही रामकथा के सप्तम दिवस राम जी के वनवास में केवट से मिलन का प्रसंग कथावाचिका पूज्या राधिका जोशी केदारखण्डी के मुखारविंद से भक्तजनों ने श्रवण किया ।

 

कथा श्रवण हेतु मुख्य अतिथि के प्रवीण कुमार पुरोहित प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस पहुंचे उन्होंने कहा कि गुरुकुल के निर्माण कार्य में जो भी सहायता बन पाएगी उसे पूरा किया जाएगा । गुरुकुल के प्रबंधक नवीन जोशी जी ने बताया आजकल पूरी नारायण धार मंदिर को संगीत आचार्य बंधुओं ने नारायण धाम बनाया हुआ है लोग दूर-दूर से कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!