जिलाधिकारी ने किया आम श्रद्धालु बनकर बद्रीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण

Spread the love

जिलाधिकारी ने किया आम श्रद्धालु बनकर बद्रीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण

बद्रीनाथ।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को श्रद्धालु बनकर गोपनीय रूप से श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में नवीन क्यू मैनेजमेंट सिस्टम अंतर्गत टोकन प्राप्त कर दर्शन किए एवं उक्त व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त साइनेज, बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
एक आम श्रद्धालु की सुविधाओं के लिए जो भी कमियां नजर आई उसके लिए संबधित अधिकारी को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आमतौर पर जब निरीक्षण होता है उस समय व्यवस्था में मौजूद कुछ खामियां नजर नहीं आती है। इसलिए उन्होंने एक तीर्थयात्री बनकर यात्रा व्यवस्थाओं का स्वयं अनुभव किया। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त अनुभव आगामी यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के प्रयासों में सहायक रहेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!