औली मोटर मार्ग पर चौड़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने ली वर्चुअल बैठक

Spread the love

औली मोटर मार्ग पर चौड़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने ली वर्चुअल बैठक

गोपेश्वर/ चमोली

जिलाधिकारी ने जोशीमठ औली मोटर मार्ग के चौडीकरण तथा जोशीमठ मलारी सड़क से औली के वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के संबंध में लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक ली।
मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने औली मार्ग के चौडीकरण के संबंध में अधिकारियों ने अवगत कराया कि अधिकांश हिस्सा आर्मी, आईटीबीपी के अण्डर में तथा आबादी वाला है। जिससे चौडीकरण की संभावना कम है।

जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि से वैकल्पिक मार्ग जोशीमठ मलारी सड़क से औली तक का प्रपोजल शासन को भेजने हेतु निर्देशित किया। साथ ही डीएफओ नन्दादेवी, एसडीएम जोशीमठ व अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि को ज्वांइट रिपोर्ट भेजने हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक में डीएफओ नन्दादेवी एन.वी.शर्मा, अपर जिलाधिकारी हेमन्त वर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!