जनपद पुलिस ने जाखेश्वर शिक्षण संस्थान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संयुक्त टीम के साथ महिलाओं को नशे,साइबर क्राइम,मानव तस्करी आदि

Spread the love

चमोली

जनपद पुलिस ने जाखेश्वर शिक्षण संस्थान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संयुक्त टीम के साथ महिलाओं को नशे,साइबर क्राइम,मानव तस्करी आदि के संबंध में जागरूक किया।

 


पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे  के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे साइबर क्राइम,नशे,मानव तस्करी जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज 29.03.2022 को AHTU व ADTF की टीम ने जाखेश्वर शिक्षण संस्थान द्वारा घरेलू हिंसा से

 

महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के अंतर्गत 02 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। समाज मे महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा की रोकथाम हेतु जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी AHTU/ADTF/Cyber Cell मनोज नेगी द्वारा सभी महिलाओं को नशे के दुष्परिणाम के सम्बंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने तथा मानव तस्करी जैसे अपराधों में विशेषकर बालक/बालिका एवं महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है, के संबंध में विस्तारित जानकारी दी गयी।

इसके अतिरिक्त सभी को महिला अपराध,बाल मजदूरी,बंधुआ मजदूरी,साइबर क्राइम,डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, गौरा शक्ति एप्प,साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।

 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में  ज्ञानेन्द्र खंतवाल(जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली) व गीता नेगी( वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज) रही। गोष्ठी में 30 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया।इस दौरान कांस्टेबल चंदन नागरकोटी व कॉन्स्टेबल रविकांत मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!