देवाल लाटूदेवता मंदिर के कपाट 5 मई को खुलेंगे

Spread the love

देवाल लाटूदेवता मंदिर के कपाट 5 मई को खुलेंगे

चमोली / देवाल

देवाल विकास खंड के वाण गांव में प्रसिद्ध लाटू देवता मंदिर के कपाट 22गते वैशाख 5 मई को विधि विधान मंत्रोचारण एवं धार्मिक तथा लोक मान्यताओं के अनुसार आगामी 6 माह के लिए खोले जाएंगे। इस मौके पर वाण गांव में 1 दिवसीय बोरी मेला भव्य रूप से आयोजित होगा। कपाटोंउद्घाटन पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को आमंत्रित किया गया है।
रविवार को मंदिर समिति की बैठक में कुलगुरू पंडित हरिदत्त कुनियाल, उमेश कुनियाल व रमेश कुनियाल ने पंचांग गणना कर मंदिर के कपाट वैसाख बुध पूर्णिमा 5 मई दिन 1,15 मिनट का शुभ मूहूर्त निकाला गया है।
मौके पर लाटू देवता के पुजारी खेम सिंह नेगी , मंदिर समिति उपाध्यक्ष हीरा सिंह पहाडी , अवतार सिंह खिलाफ सिंह, देवेंद्र सिंह, पंचोली, ममंद अध्यक्ष नंदी देवी, रामेश्वरी देवी,
घनश्याम सिंह, गब्बर सिंह दानू, देवेंद्र सिंह दानू , गंगा सिंह, ढोल वादक बखतावर राम , भवान राम , गिदोरू, हुकुम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!