बधाण की नंदा की लोकजात अपने छटवे पड़ाव चेपड़ो पहुँची।

Spread the love

बधाण की नंदा की लोकजात अपने छटवे पड़ाव चेपड़ो पहुँची।

 

सुभाष पिमोली / चमोली / थराली

लोकजात यात्रा मे माँ नंदा राजराजेश्वरी बधाण की उत्सव डोली अपने छटवे पड़ाव चेपड़ो गांव मे पहुंच गई है जहाँ मांता की डोली का भक्तो ने फुल मालाओ से भब्य स्वागत करते हुए एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव तक विदा कर रहे वही पिंडर घाटी मे लोकजात के अवसर दूर दूर से माता के भक्तो का जमवाड़ा लगा हुवा है और पूरा क्षेत्र नंदा मय हुआ है नंदा की डोली प्रातः पूजा अर्चना के बाद सुना से थराली गांव, कोट डीप, थराली बाजार होते हुए अपने छटे पड़ाव चेपड़ो पहुंच गई है वही देवी भक्तो द्वारा हर पड़ाव पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

वही हीतेशी संघठन द्वारा थराली बाजार मे खीर व जलपान की व्यवस्था की गई इस अवसर पर मुख्य पूजरी मंशा राम गोड़, गुड्डू गोड़ सहीत देवी भक्त देवकांत देवराड़ी, रमेश देवराड़ी, अनील देवराड़ी प्रेम बुटोला, संदीप रावत, जगमोहन रावत, भूधर नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बिष्ट, जयबीर पिमोली, दीवान सिंह पिमोली, सहीत हजारों देवी भक्त साथ थे वही तीन सितंबर को बेदनी मे जात के बाद दस सितंबर को अपने ननीहाल देवराड़ा थान मे छमाह के लिए वीराजमान हो जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!