पैदल पुल पर बने गड्ढे और छेदो ने बढाई आवाजाही करने वाले लोगो की परेशानी ।

Spread the love

पैदल पुल पर बने गड्ढे और छेदो ने बढाई आवाजाही करने वाले लोगो की परेशानी ।

 

चमोली / सिमली/ कर्णप्रयाग
सिमली पैदल पुल से प्रति दिन सैकड़ो की संख्या मे जनता आवाजाही करती है पैदल पुल परे बने बडे गड्ढे छेद से खतरा बना हुआ है ।
सिमली पैदल पर प्रतिदिन इण्टर कालेज सिमली शिशु मंदिर बिध्या मंदिर संस्कृत महा बिध्यालय जगत गुरू शंकराचार्य एकेडमी के छात्र आवागमन करते रहते है पैदल पुल के क्षतिग्रस्त होने से स्कूली छात्र को को खतरे का सामना कर आवाजाही करनी पड रहि है ।

लोकनिर्माण विभाग से पैदल पुल पर बने गड्ढे छेदो को बंद करने की मांग शैलेन्द्र प्रसाद विजय राम डिमरी प्रणवेन्द्र प्रसाद सत्य प्रसाद खंडूरी मोहन प्रसाद योगेन्द्र प्रसाद प्रकाश चंद्र हर्ष बर्धन डिमरी ने की है ।


Spread the love
error: Content is protected !!