सरपंचों ने पर्यावरण संरक्षण गोष्टी के तहत वृक्षारोपण कर संरक्षण की ली शपथ।
चमोली
अमृत महोत्सव के अवसर पर वन महोत्सव के तहत सरपंच संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में विकासखंड थराली के धारी तोक मे बृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूक गोष्ठी का आयोजन किया इस अवसर पर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कविता देवी विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती तथा अति विशिष्ट अतिथि प्रभागीय वना अधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की प्रभागीय वना अधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि जंगलों की रक्षा करने में सरपंचों का अहम योगदान रहता है बिना संसाधनों के सरपंच आज भी अपने गांव के जंगलों को बचाने में जी जान से लगे हैं उन्होंने कहा भविष्य में सरपंचों को और अधिक अधिकार देकर सशक्त बनाया जाएगा और इस प्रकार के कार्यक्रम करने पर सरपंचों को बधाई दी उन्होंने स्थानीय लोगों से सरपंचों को सहयोग करने की अपील की और 200 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण की शपथ ली इस अवसर पर पर वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल, वन क्षेत्राधिकारी अलकनंदा रविंद्र निराला,डिप्टी रेंजर माखनलाल, दिनेश चंद्र, सरपंच बैनोली नरेंद्र राणा, सरपंच ढालू महिपाल सिंह रावत, सरपंच तलवाड़ी सुजान सिंह बिष्ट,सरपंच मेल्ठा लक्ष्मण सिंह, सरपंच लोल्टी -2 कलम सिंह, सरपंच देवलकोट पूजा देवी, महिला मंगल अध्यक्ष देवराडा गौरा देवी,महिला मंगल दल अध्यक्ष लोल्टी,तुंगेश्वर,माल बज्वाड़, हिम्मोत्थान के महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह रावत, समिति के अध्यक्ष महेशी गुसाईं उपस्थित थे।