*आज भी जारी रहा लापता युवकों की खोजबीन के लिए सर्च आपरेशन।*

Spread the love

चमोली/ नारायण बगड

आज भी जारी रहा लापता युवकों की खोजबीन के लिए सर्च आपरेशन।*

सुरेन्द्र धनेत्रा।*

26 जुलाई की रात को नवगांव और आमसौड के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक उपर पहाड़ी से बादल फटने के चलते डांगतोली गांव का अंकू रौतेला अपने ट्राला वाहन के साथ चालक सहित भारी लैंडस्लाइडिंग होने से चपेट में आकर ट्राला सहित मलवे के साथ पिंडर नदी में समा गया था।

सोमवार को ट्राला वाहन से संबंधित कुछ अवशेष मिलने पर बड़ी मशीनों द्वारा मलवा खोदा गया लेकिन लापता युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
आज भी पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों ने नवगांव से कर्णप्रयाग तक संयुक्त सर्च आपरेशन चलाया लेकिन लापता दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका है।

पुलिस थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों लापता युवकों की खोजबीन में कोई कमी नहीं बरती जाएगी, मंगलवार को भी उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को इस बाबत सख्त निर्देश दिए थे।

इसीके तहत आज भी एस आई संपूर्णानंद जुयाल,एस आई देवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम पिंडर नदी किनारे को खंगालती रही।


Spread the love
error: Content is protected !!