*द्वितीय चरण की केदारनाथ यात्रा आगामी 15 सितंबर से निर्बाध व वृहद स्तर पर संचालित होने की संभावना है।*

Spread the love

देहरादून

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा यात्रा को पुनः संचालित करने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किए गए हैं।

 

इसी क्रम में अतिवृष्टि के बाद ऐसे व्यापारी जो केदारनाथ में स्वयं का व्यवसाय कर रहे थे तथा जिनका रेस्क्यू कर वापस लाया गया था, उनके लिए कल 5 सितंबर से निःशुल्क हेली सेवा प्रारंभ की जा रही है।इस विशेष हेली सेवा का संचालन हिमालय शेरसी हेलीपैड से किया जाएगा। साथ ही द्वितीय चरण की केदारनाथ यात्रा आगामी 15 सितंबर से निर्बाध व वृहद स्तर पर संचालित होने की संभावना है।

श्री केदारनाथ धाम यात्रा के संबंध में जिला पर्यटन अधिकारी श्री राहुल चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा श्री केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय लोगों के आवागमन हेतु विशेष रूप से हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है।

राहुल चौबे ने इच्छुक स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि जो लोग श्री केदारनाथ में दर्शन करने अथवा अपने व्यवसाय के लिए जाना चाहते हों, वे अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज सहित अपना संपूर्ण विवरण संबंधित ग्राम प्रधान को उपलब्ध कराएं, ताकि आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उन्हें हेली के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम पहुंचाया जा सके।


Spread the love
error: Content is protected !!