*जीआईसी नारायणबगड़ के सभागार में तृतीय खंड स्तरीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया।*

Spread the love

नारायणबगड़/ चमोली।


जीआईसी नारायणबगड़ के सभागार में तृतीय खंड स्तरीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने जलवायु परिवर्तन,प्राकृतिक जल संसाधन का संरक्षण एवं एकीकरण सतत् भविष्य के लिए एक मार्ग जैसे विषयों पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नाटकों की प्रस्तुतियां दी जिसमें जनता इंटर कालेज झिंझोणी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


सोमवार को खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का खंड शिक्षा अधिकारी अनिनाथ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।


विज्ञान महोत्सव में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक जल संसाधन का संरक्षण एवं एकीकरण सतत् भविष्य के लिए एक सुरक्षित मार्ग की थीम पर विज्ञान के विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई और कविता,भाषण तथा नाट्य के माध्यम से प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए इसके जल संरक्षण का संदेश दिया।
जनता इंटर कालेज झिंझोणी ने “जल ही जीवन है और जल है तो कल है” पर शानदार नाट्य प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया।


जूनियर वर्ग में कविता पाठ में जीजीआईसी की कोमल ने प्रथम स्थान तथा आयशा कंडवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में तमन्ना ने पहला तथा दिव्या ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्तरांचल विद्या निकेतन प्रथम स्थान पर रहा जबकि जीजीआईसी नारायणबगड़ द्वितीय स्थान पर रहा।सभी विजेताओं को संयोजक अजय सिंह नेगी एवं कलमसिंह नेगी ने मेडल,ट्राफी से पुरुषकृत किया।


इस अवसर पर संजय रावत, अनिल मनोडी,दीपा भारती, शकुंतला गौड़,रघुवीर गुसाईं, अशोक गौड़,दलवीर सिंह,प्रियंक बैंजवाल,हरेंद्र रावत,संजय मनोडी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता संपन्न कराई।


Spread the love
error: Content is protected !!