*जीआईसी के खेल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय शीतकालीन एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन सोमवार को पुरूस्कार वितरण के साथ किया गया।*

Spread the love

नारायणबगड़/ चमोली।


जीआईसी के खेल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय शीतकालीन एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन सोमवार को पुरूस्कार वितरण के साथ किया गया।


प्रतियोगिता के अंतिम दिन सम्पन्न हुई अंडर-19 की भाला फेंक स्पर्धा में बालक वर्ग से प्रकाश ने प्रथम तथा महेंद्र ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग से करीना ने प्रथम व स्मिता ने द्धितीय स्थान अर्जित किया। इसी तरह अंडर-17 की चक्का फेंक में बालक वर्ग से नवीन,अरूण तथा बालिका वर्ग से अंकिता, मानसी क्रमशः प्रथम व द्धितीय स्थान पर रहे। अंडर-14 की चक्का फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग से योगेंद्र ने प्रथम, प्रियांशु ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया।जबकि बालिका वर्ग से हिमानी प्रथम व प्रिया द्धितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल स्थान पर रहे प्रतिभागियों को खेल संयोजक प्रभारी कल्याण सिंह पंवार,सत्राधिकारी बृजमोहन मैठाणी,विकास असवाल,रमेश खण्डूडी ने मैडल पहनाकर और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में ब्लॉक समन्वयक देवेंद्र कुमार,बीरेंद्र रौतेला,बसंती फरस्वाण,दीपा भारती,प्रमोद सिंह,संतोष फोनिया,लखपत सिंह,नरेंद्र गुसांई,सुषमा बलूनी,अक्षय चौहान, प्रकाश सती,समेत सभी टीमों के व्यायाम शिक्षकों ने सहयोग किया।
खेल प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का समारोह का संचालन मिथिलेश सती ने किया।


Spread the love
error: Content is protected !!