राजकीय आदर्श इंटर कालेज थराली के भवन का एक हिस्सा टूटने से मची अफरा-तफरी।

Spread the love

 

राजकीय आदर्श इंटर कालेज थराली के भवन का एक हिस्सा टूटने से मची अफरा-तफरी।

चमोली/ थराली

बीते दिनों की लगातार बारिश के बाद चटक धूप खिलने के उपरांत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के मुख्य भवन का अगला भाग अचानक आज दोपहर में गिर गया है। गौरतलब है कि कोई जनहानि इस बड़ी घटना में नहीं हुई हैं यह घटना लगभग 1:30 बजे के आसपास की है जिस वक्त विद्यालय में छुट्टी हो गई थी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फरस्वान का कहना है कि अगर स्कूल चलने के वक्त यह घटना होती तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी, इंजीनियर बृजमोहन सिंह रावत का कहना है कि यह भवन बहुत पुराना है इसमें कालम और बिम ना होने के कारण और अब तक की क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि के कारण भवन का अगला हिस्सा भर भरा कर गिर गया, जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक कक्षा कक्षों को नुकसान पहुंचा है।

प्रशासन का कहना है कि भवन को सील कर दिया गया है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवाठा, थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत, प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फरस्वान, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम बुटोला, मोहन बहुगुणा, हरीश पंत सहित कई लोग मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!