छिददरवाला मे हाईवे के किनारे फेंक रहे कूड़ा

Spread the love

छिददरवाला मे हाईवे के किनारे फेंक रहे कूड़ा

ऋषिकेश

 

देहरादून – हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छिददरवाला क्षेत्र मे हाईवे किनारे कूड़ा डंप किये जाने से राहगीरों एवं आसपास रहे लोगों की परेशानी बढ़ रही है।स्थानीय निवासी कूड़े वाहन की जगह हाईवे के किनारे ही कूड़ा डालने के लिये प्रयोग में ला रहे हैं। वहीं दुकानों का भी कूडा मे सडक किनारे फेका जा रहा है ।जहां कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध हर आने जाने वाले व्यक्तियों की परेशानी बढ़ा रही है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग से पर्यटक भी गुजरते हैं, वही इस कूडे के ढेर की ओर जिम्मेदार विभाग का ध्यान नहीं जाता है ।

 


देश में राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता अभियान चल रहा है, लेकिन छिददरवाला क्षेत्र के हाईवे किनारे कूड़े के ढेर से स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे हैं। छिददरवाला क्षेत्र मे किनारे जगह जगह पर गंदगी का ढेर लगे होने से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हवा के साथ दुर्गंध घरों एवं आसपास खुली दुकानों तक जा रही है। बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है।वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी भी हाईवे किनारे जमा हो रही गंदगी को साफ कराने के प्रति गंभीर नहीं हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!