*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद के 303 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।*

Spread the love

*चमोली *

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद के 303 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में 328 वेबकास्टिंग कार्मिकों को 5 पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मास्टर ट्रेनर प्रभात रावत ने वेब कास्टिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ कैमरे के इंस्टॉलेशन, संचालन और नेट कनेक्टिविटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


सहायक नोडल वेबकास्टिंग सुमित सिंह व राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के दिन 303 बूथों पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी व वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। यानी इन केंद्रों में मतदान शुरू होने से लेकर मतदान की समाप्ति तक की पल-पल की गतिविधियों पर आयोग की सीधी नजर रहेगी।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 50 फीसदी मतदेय स्थलों पर लाइव निगरानी रखी जाएगी। जहां वेब कास्टिंग होनी है वहां पर विभिन्न चरणों में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।


Spread the love
error: Content is protected !!