आज भारत निर्वाचन आयोग दोपहर बाद 3.30 बजे प्रेस वार्ता करने जा रहा है।

Spread the love

उत्तराखंड

अटकलें हो सकती हैं आज खत्म चुनाव आयोग कर सकता है पांच राज्यों की चुनाव की तारीखों की घोषणा।

भारत निर्वाचन आयोग आज उत्तराखंड, यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है। यह माना जा रहा है कि आज भारत निर्वाचन आयोग इन पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू कर सकती है। साथ ही पांचों राज्यों में चुनावों की तिथि भी घोषित हो सकती है।

उत्तराखंड में अभी तक हुए विधानसभा चुनावों देखा गया है कि जनवरी शुरूआत में आचार संहिता लग जाती थी। इस 2022 में होने वाले चुनावों की आचार संहिता को लेकर भी लगातार अटकलें जारी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में 4 जनवरी को आचार संहिता लागू हो गई थी। इस बार अभी तक आचार संहिता लागू होने को लेकर कयास बाजी ही लगाई जा रही है। लेकिन आज भारत निर्वाचन आयोग इन सब अटकलों को दूर कर सकता है। आज भारत निर्वाचन आयोग दोपहर बाद 3.30 बजे प्रेस वार्ता करने जा रहा है।

माना जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता में भारत निर्वाचन आयोग आचार संहिता लागू करने के साथ, चुनावों की घोषणा भी करने जा रहा है। अब आज हर किसी की नजर निर्वाचन आयोग की इस प्रेसवार्ता पर ही रहेगी। साथ इस प्रेसवार्ता में यह भी साफ हो जायेगा की कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राजनैतिक पार्टियों रैली या जनसभा कर सकती हैं या नहीं।


Spread the love
error: Content is protected !!